जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनों की शातिर नशेडी गैंग के पांच बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चुराए गए दो एयरकंडीशन आउट कंप्रेशर यूनिट,एक वाल एयर कंडीशनर,दो वाल पंखे सहित एक कंप्यूटर जब्त किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गैंग की पसंद कॉपर (तांबा), एयरकंडीशन एवं एयरकंडीशन वायर है।
जो सूने निर्माणाधीन मकानों, दुकानों एवं रात्रि के समय बंद रहने वाले ऑफिस को टार्गेट बनाते थे।आरोपित पहले टार्गेटेड स्थान की रैकी करते है और फिर शटर गेट तोड कर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में लूट, नकबजनी जेब तराशी के दर्जनों प्रकरण दर्ज है। आरोपित नशे के लिए वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित किशोर शर्मा ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनों की शातिर नशेडी गैंग के अल्ताब हुसैन,मोहसिन,अंजार उर्फ पेटवा,मुमताज अली और समीर को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपित आबदपुर जिला कटीहार बिहार हाल नाहरी का नाका शास्त्री नगर जयपुर के रहने वाले है।
आरोपित नशेड़ी हैं तथा शातिर नकबजन हैं जिनसे नकबजनी— चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तार की गई नशेड़ी गैंग अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए ऐसे सूने मकानों दुकानों जिनमें एयरकंडीशन लगा हो अथवा ऐसे ऑफिस जो रात्रि के समय बंद रहते हैं, के आस पास घूम कर उनकी रेकी करते हैं और फिर कन्फर्म होने के बाद एक राय होकर रात्रि के समय में शटर गेट तोड़ कर एयरकंडीशन, एयरकंडीशन वायर, कॉपर वायर व अन्य सामान यथा कंप्यूटर, पंखे इत्यादि चोरी कर ले जाते हैं। इसके अलावा निर्माणाधीन मकानों से भी लोहे की प्लेटों व अन्य सामानों की चोरी करते हैं तथा वेब तराशी व मोबाईल चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।