जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ तहत शिप्रापथ, महेश नगर, सोडाला, चौमू एवं नाहरगढ़ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाले तीन महिलाओं सहित पांच ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 1.82 ग्राम, गांजा 853.49 ग्राम एवं बिक्री की राशि 21 हजार 900 रुपये बरामद किया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शिप्रापथ, महेश नगर, सोडाला, चौमू एवं नाहरगढ़ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में ड्रग्स सप्लाई करने वाली महिला तस्कर मीरा सांसी (50) निवासी चोमू जयपुर,सुमन मालावत (40) निवासी नाहरगढ़ रोड जयपुर ,ममता पत्नी सन्नी (31) निवासी सोडाला जयपुर,दीपू जाटव (24) निवास पोहरी जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) हाल शिप्रापथ जयपुर और समीर सांसी (22) निवासी महेश नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 1.82 ग्राम, गांजा 853.49 ग्राम एवं बिक्री की राशि 21 हजार 900 रुपये जब्त किए है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।




















