रामगंज में पुलिस ने चौदह सक्रिय बदमाश पकड़े

0
21
The cunning suspect who stole the idol from the ancient temple has been arrested.
The cunning suspect who stole the idol from the ancient temple has been arrested.

जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सक्रिय चौदह आदतन अपराधियों को दबिश देकर पकड़ा है। अचानक हुई इस कार्रवाई से बदमाशों में दहशत का माहौल देखने को मिला। पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की और उनकी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि पूर्व में चालान शुदा अपराधी और हिस्ट्रीशीटर समय-समय पर हत्या, लूट सहित गंभीर वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। हाल के दिनों में जयपुर शहर में सक्रिय अपराधियों द्वारा की गई घटनाओं को देखते हुए कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त जयपुर द्वारा एरिया डोमिनेशन के तहत प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

इन निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम नीरज पाठक के सुपरविजन और सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज आदित्य पुनिया के निर्देशन में थानाधिकारी रामगंज सुभाष चंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों ने रामगंज क्षेत्र में निवासरत हार्डकोर हिस्ट्रीशीटरों और गुंडा तत्वों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी। इसके बाद सुनियोजित ढंग से उनके निवास स्थानों पर दबिश देकर संदिग्धों को थाने लाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी। ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके और क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here