चोरी की वारदात करने वाले छह बदमाश आए पुलिस गिरफ्त में

0
317

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जैन मंदिर,दुकान और ज्वेलरी की दुकान में चोरी की वारदात करने वाले छह बदमाशों को धर-दबोचा है। जिसमें तीन बाल अपचारी बताए जा रहे है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया माल सहित वारदात में प्रयुक्त कार और नकब का सामान भी बरामद किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जैन मंदिर,दुकान और ज्वेलरी की दुकान में चोरी की वारदात करने वाले धर्मवीर सिंह उर्फ वीर निवासी दौसा,रामेश्वर बैरवा निवासी सवाई माधोपुर और दुर्गा सिंह उर्फ धोलू उर्फ बन्ना निवासी सीकर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही वारदात में शामिल तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है।

आरोपित धर्मवीर सिंह उर्फ वीर किराये की गाडी चलाता है तथा उसके अन्य साथी दिन के समय वारदात करने के स्थान को चिन्हित करते है तथा मौका पाकर रात के समय सभी एक राय होकर किराये की कार मे सवार होकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है तथा चोरी किये गये माल को बाद मे आपस मे मिलकर बांट लेते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here