घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी कर अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग करने वाले आए पुलिस हिरासत में

0
47
Police arrested those involved in black marketing of domestic gas cylinders and illegally refilling gas in vehicles.
Police arrested those involved in black marketing of domestic gas cylinders and illegally refilling gas in vehicles.

जयपुर। जयपुर दक्षिण जिला पुलिस और रसद विभाग ने घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी कर रिहायशी इलाको में अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को डिटेन किया है और साथ ही 122 अवैध गैस सिलेंडर, सात मोटर, सात कांटा, सात रिफलिंग पिन सहित अन्य रिफिलिंग का सामान भी बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी कर रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ श्याम नगर,मुहाना,मानसरोवर, नारायण विहार, और शिप्रापथ थाना इलाके में रसद विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को डिटेन किया है और साथ ही 122 अवैध गैस सिलेंडर, सात मोटर, सात कांटा, सात रिफलिंग पिन सहित अन्य रिफिलिंग का सामान भी जब्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here