BSNL की भूमिगत केबल चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

0
77

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) लाइन की केबल चोरी करने वालों के खिलाफ मालवीय नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मास्टर माइन्ड सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 723 किलोग्राम प्लास्टिक केबल आवरण एवं 500 किलोग्राम कॉपर वायर बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) लाइन की केबल चोरी करने वालों के खिलाफ मालवीय नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मास्टर माइन्ड शहादत शेख निवासी पश्चिमी बंगाल, राजेश लांबा निवासी सांगानेर जयपुर,अब्दुल आसिफ निवासी जयसिंहपुरा खोर जयपुर,नरेश मदानी उर्फ काली निवासी शास्त्री नगर जयपुर,राजूराम लख्यानी निवासी विश्वकर्मा जयपुर और दिलशाद अहमद उर्फ छोटू निवासी चादपोल जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 723 किलोग्राम प्लास्टिक केबल आवरण एवं 500 किलोग्राम कॉपर वायर जब्त किया गया है।

पूछताछ से सामने आया कि इस गिरोह का संचालन आरोपित शहादत उर्फ शहजाद की ओर से किया जा रहा था। जो घटना के बाद से ही फरार हो गया था। जिसे विशेष टीम ने बंगाल पुलिस से जिला मालदा से गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य आरोपित महेश सिंधी, साहिल अग्रवाल, अज्जू व अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित संगठित तौर पर गिरोह के रूप में काम करते हैं। वही आरोपी शहादत शेख उर्फ शहजाद मास्टर माइन्ड है।

जो भूमिगत केबल का काम ठेके पर लेता है। इस काम में अपने साथी लेबर से काम शुरू करवा के बीएसएनएल की केबल निकालकर अपने गिरोह के ही सदस्य के घर में इकट्ठा करता है और केबल से कॉपर वायर लोहे व प्लास्टिक को अलग अलग कर लिया जाता है तथा निकाली गई सामग्री को दिल्ली रोड वीकेआई के कबाडियों से सम्पर्क करके बड़े मूल्य पर उक्त मेटल बेच देता है। इस काम में शहादत शेख के साथ में करीब एक दर्जन लोगों के नाम सामने आये हैं । जिनसे विस्तृत पूछताछ से शहर में अन्य वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here