जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने ग्यारह साल से फरार चल रहा तीन हजार रुपये का इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है और इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को भी पकड़ कर उनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में आदर्श नगर थाना पुलिस ने मारपीट और धमकी देने के मामले में ग्यारह साल से फरार चल रहा तीन हजार रुपये का इनामी स्थाई वारंटी अंकुश विश्नोई निवासी संगरिया जिला हनुमानगढ को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में चोरी करने वाले मुकेश धोबी और भगवान सहाय धोबी को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित जवाहर नगर के रहने वाले है। जिनके पास से दो फरवरी को कार्यालय से चुराया गया सामान भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।