जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचर की वारदात करने वाले तीन बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन सहित 13 छीने गए मोबाइल भी बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचर की वारदात करने वाले राहुल उर्फ जसविंदर निवासी गलता गेट,शुभम उर्फ गुगल निवासी गलता गेट और विकास उर्फ हरियाणा निवासी झालाना डूंगरी जयपुर को गिरफ्तार किया है । पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है जो संगठित होकर राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करते है। लूटे गए मोबाइलों को औने-पौने दामो में बेच कर नशे की पूर्ति करते है। आरोपित लूट की वारदात के लिए महिलाओं को टारगेट करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
फरार लूट के दो आरोपित चढ़े सीएसटी के हत्थे
जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए लूट मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को को दस्तयाब कर पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर को सुपुर्द किया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध ) अभीजीत सिंह ने बताया सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए लूट मामले में वांछित चल रहे आरोपित आनंद सिंह निवासी नागौर हाल करणी विहार जयपुर और समीर खान निवासी झुन्झुनू हाल झोटवाडा जयपुर को दस्तयाब कर पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर को सुपुर्द किया है।
चोरी की बाइक सहित एक वाहन चोर गिरफ्तार
हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी उदयसिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले सुलतान बंजारा निवासी प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा और खोराबीसल जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सूनसान जगह पर दुपहिया वाहनों की रेकी करता है और वाहन चुरा कर गलियों से होते ले जाताहै। आरोपित नशा करने का आदि है। जो चुराए गए वाहनों को औने-पौने दामों में बेच कर अपने शौक करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















