जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाली गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का मुख्य सरगना फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। पकड़ी गई गैंग के सदस्य दूसरी वारदात की योजना बना रहे थे इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर फरार सरगना की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मानसरोवर निवासी अमित ने मामला दर्ज करवाया कि वह 7 अक्टूबर को दोस्त की कार लेकर अपने साथियों के साथ मंगल चाय के बाहर खड़ा था। वह वहां से कैब के माध्यम से वापस लौट रहा था इसी दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी उसकी कार के सामने आकर रुकी। उसमें से चार नकाबपोश बदमाश उतरे और उसे जबरन अपनी गाडी में डालकर सुनसान स्थान पर ले गए।
आरोपियों ने उससे मारपीट कर तीन मोबाइल, पर्स, घडी और नगदी छीन ली और उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। आरोपियों ने अमित को एक स्थान पर बंधक बनाकर रखा। किसी तरह आरोपी वहां से जान बचाकर भागा और पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस पर पुलिस ने घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कार व बदमाशों की पहचान की।
पुलिस ने इस मामले में हरसहाय गुर्जर, सुनील सिंह और महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कई दिन तक रेकी की थी। पुलिस ने बताया कि हरसहाय गुर्जर मूलत: करौली हाल सिरसी रोड, सुनील मूलत: नागौर हाल सिरसी रोड और महेंद्र मूलत: सिकंदरा दौसा हाल मीनावाला सिरसी का रहने वाला है।