जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संदिग्ध सिम विक्रेताओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन सिम विक्रेताओ को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संदिग्ध लोगों को सिम कार्ड बेचान करने वाले पीएसओ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बिकार मोबाईल पॉइन्ट के संचालक मोहम्मद बिकार निवासी शास्त्री नगर ,बरकत मोबाईल पॉइन्ट के संचालक फारुख निवासी नाहरी का नाका जयपुर और कुरैशी मोबाईल पॉइन्ट से आसिफ हुसैन निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है और साथ ही बेची गयी संदिग्ध सिम कार्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -