जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट और लूटपाट मामले में पिछले दो महार से फरार चल रहे वांछित आरोपित को पकडा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी महेश चंद्र गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट और लूटपाट मामले में पिछले दो महार से फरार चल रहे वांछित आरोपित राहुल कुम्हार निवासी बस्ती जयपुर हाल जवाहर नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं हरमाड़ा थाना पुलिस ने भी आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी पकड़ा है।
थानाधिकारी उदयसिंह ने बताया कि पुलिस ने भी आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी विक्रम कुमार उर्फ विक्की कलावत निवासी चंदवाजी जिला जयपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।




















