वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

0
374

जयपुर। चोरी के मामले में फरार चले से आरोपी को गिरफ्तार करने गई प्रताप नगर थाना पुलिस के दो कॉस्टेबल पर आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस कॉन्स्टेबल पर जान लेवा हमला कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोटखावदा पुलिस ने दोनो घायल कॉन्स्टेबलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे नकबजन को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के बताए अनुसार  विष्णु कुमार राहगीरों से मोबाइल लूटने व चैन् स्नेचिंग के तीन अलग –अलग मामलों में फरार चल रहा था। सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम कोटखावदा  पहुंची । तभी पुलिस के पांच-छह जवानों को देखते ही विष्णु ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी ,डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम पर हुए  हमले में कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश का हाथ फ्रेक्चर हो गया वही कॉन्स्टेबल  शंकर  के सिर में गंभीर चोट आई। पर लाठी ,डंडे से हमला कर दिया। हमले में दोनो कॉन्स्टेबल पर गंभीर रुप से घायल हो गए।

कोटखावदा पुलिस ने  दोनो घायल कॉन्स्टेबलों  को पहुंचा अस्पताल

पुलिस कर्मियों पर हमला होते देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल अवस्था में दोनो कॉन्स्टेबलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विष्णु  और उसके परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर  उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जीप को भी किया तोड़फोड़

आरोपी विष्णु को पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने के लिए विष्णु के परिजनों के सरकारी जीप पर भी लाठी,डंडे से तोड़फोड की । पुलिस ने इस बीच काफी समझाईश का प्रयास किया। लेकिन गुस्सए परिजनों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ –दौड़ा कर पीटा। कंट्रोल रुम को सूचना देते वक्त आरोपी विष्णु ने पुलिस कर्मियों का वायरलैंस छीनने का भी प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here