जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट के जयपुर पश्चिम पुलिस ने जब्तशुदा 28 वाहनों की नीलामी कर दी है। गुरुवार-शुक्रवार को हुई खुली नीलामी में 30 बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया। जब्तशुदा वाहनों को बेच कर 15.62 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। बेचान किए सभी वाहनों को एनडीपीएस एक्ट में जब्त किया गया था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर ( पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 28 वाहनों की नीलामी कार्रवाई की गई। नीलामी कार्रवाई अतिरिक्त डीसीपी आलोक सिंघल के नेतृत्व में गठित टीम ने की। टीम की ओर से जब्तशुदा सभी वाहनों की सूची तैयार कर एनडीपीएस कोर्ट के तहत निस्तारण की कार्रवाई पूरी करवाई गई। जिले के 10 फोर व्हीलर व 10 टू-व्हीलर (कुल 28 वाहनों) की नीलामी की प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी कर पूरी की गई।
गुरुवार-शुक्रवार को खुली बोली के जरिए जयपुर पश्चिम के हरमाड़ा, झोटवाड़ा और विश्वकर्मा थाने में नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई। नीलामी में कुल 30 बोलीदाताओं ने भाग लिया। नियमानुसार धरोहर राशि जमा कराने के बाद जब्तशुदा 28 वाहनों की नीलामी कर कुल 15 लाख 62 हजार 600 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जिसको राजकोष में जमा करवाया गया।