जयपुर। कमिश्नरेट पुलिस की गाड़ी (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल 112) ने एक जूस की दुकान को टक्कर मार दी। इससे दुकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जब पीड़ित ने पुलिस टीम से बात की तो पहले माफी मांग ली। घटना सांगानेर सदर थाना इलाके के गोविंदपुरा चौराहे पर नई पुलिस चौकी के पास की है। यहां बालाजी के मंदिर के नजदीक 16 और 17 जून की दरमियानी रात 2 बजे पुलिस की गाड़ी ने एक ज्यूस की दुकान पर जबरदस्त टक्कर मार दी।
इससे दुकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में चालक पुलिस टीम के कार में मौजूद रहने के दौरान गाड़ी को गलत तरीके से चलाता दिख रहा है। इसके बाद जूस की दुकान में घुसा दिया। 17 जून की सुबह 6 बजे पीड़ित गणेश मीणा को घटना की जानकारी मिली। पीड़ित दुकान पर पहुंचा।
गोपाल मीणा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अपनी गलती स्वीकार की। रात तो उनकी कार से घटना हुई। कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया था। हम लोग इसे ठीक करवा देंगें। लेकिन अभी तक दुकान को ठीक नहीं करवाया गया। पीड़ित का कहना है कि अब पुलिसकर्मी दुकान ठीक नहीं करवा रहे वे लोग कह रहे हैं। बाद में पुलिस वालों ने कहा कि दुकान की शिकायत मिली है। इस कारण एक्शन किया गया है।
पीड़ित गणेश मीणा ने बताया कि इस दुकान से उनका परिवार चलता हैं। अच्छी बात यह रही की दुकान में उस दिन छोटा भाई राकेश मीणा सोया हुआ नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल पीड़ित का घर दुकान के पास ही है। छोटा भाई राकेश मीणा को घटना वाली रात घर पर जल्दी जाना पड़ा। इसलिए घर पर ही सो गया था।




















