पुलिस ने ताश-पत्ती से हार-जीत पर जुआ खेल रहे सौलह जुआरियों को पकड़ा

0
208
Police caught 16 gamblers gambling on winning and losing with playing cards
Police caught 16 gamblers gambling on winning and losing with playing cards

जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ताश-पत्ती से हार-जीत पर जुआ खेल रहे सौलह जुआरियों को पकड़ा है और उनके पास से एक लाख सोलह हजार रुपये की जुआराशि भी जब्त की गई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि रामगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना इलाके में स्थित खुसरो का चौक घाटगेट पर ताश-पत्ती से हार-जीत पर जुआ खेल रहे जाकिर खान,खालिद,अब्दुल जाहिद,जितेन्द्र कुमार,अब्दुल कादिर,अब्दुल सलाम, आदिल अहमद,शेरू खान,जहीर खान,रहीस अहमद,रहीश अली,मोहम्मद साजिद, मोहसिन, इरशाद, सनोद कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख सोलह हजार रूपये की जुआ राशि बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here