पुलिस ने चोरी के माल सहित पांच बदमाशों को पकडा

0
322
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित पांच बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से चोरी किए गए पांच लेपटॉप,एक एलईडी ,तीन मोबाइल ,तीन कैमरा, एक किलों चांदी सहित हजारों रुपये की नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित कानसिंह उर्फ भोलू निवासी बांदीकुई जिला दौसा,मानवेन्द्र सिंह उर्फ लाला निवासी दौसा हाल सदर जयपुर, मुकेश कुमार निवासी हरमाडा और बनवारी निवासी सवाई माधोपुर हाल हरमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिनके पास से चोरी किए गए पांच लेपटॉप,एक एलईडी ,तीन मोबाइल ,तीन कैमरा, एक किलों चांदी सहित हजारों रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here