पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते पुलिस ने पांच बदमाशों हथियार सहित पकड़ा

0
251

जयपुर। श्यानगर थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते पांच बदमाशों को पकड़ा है। उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजमेर रोड पर स्थित द ग्रांड अनुकंपा बिल्डिंग में कुछ लोग लूट की योजना बना रहे है और साथ ही बदमाशों के पास हथियार भी है।

इस सूचना पर पुलिस ने इस बिल्डिंग में दबिश देकर बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों के पास से देशी पिस्टल सहित अन्य हथियार भी मिले है। पुलिस ने इस मामले में अरुण वर्मा निवासी तारानगर झोटवाड़ा, रवि वर्मा निवासी अशोकपुरा गली श्यामनगर, लोकेंद्र सिंह निवासी हनुमंत नगर गोकुलपुरा , यशवंत उर्फ लल्लू गांधी निवासी संजय नगर डीसीएम और रोहित निवासी नागौर को पकड़ा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनसे लूट सहित अन्य वारदातों को लेकर जानकारी जुटा रही है।

ध्यान बंटाकर युवक की साढ़े सात लाख रुपए से भरी थैली पार

बस्सी थाना इलाके में युवक का ध्यान बंटाकर बदमाशों ने साढ़े लाख रुपए से भरी थैली पार कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

पुलिस के अनुसार भावपुरा बस्सी निवासी शंकर लाल कुम्हार ने मामला दर्ज करवाया कि वह एसबीआई बैंक बस्सी आया था। बैंक से रुपए निकाल कर वह घर जाने लगा तो उसकी गाड़ी का लॉक नहीं खुला। इस पर वह कुछ दूर थड़ी पर बैठकर चाय पीने लगा। इसी दौरान किसी ने उसकी रुपयों से भरी थैली पार कर ली। थैली में उसने बैंक से निकलवाए करीब साढ़े सात लाख रुपए रखे थे। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here