जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने सवारी को बैठाकर लूटपाट करने वाली गैंग के पांच बदमाशों को धर-दबोचा है। गिरफ्तार सभी आरोपी लूट-डकैती करने के आदतन अपराधी है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित अपनी पहचान छिपाने के लिए उद्यापन की गई राशि का ई-मित्र को ट्रांसफर करवाते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने सवारी को बैठाकर लूटपाट करने वाली गैंग के नाहर सिंह उर्फ नाहरू निवासी सपोटरा जिला करौली हाल जगतपुरा जयपुर,राजकुमार मीना निवासी सपोटरा जिला करौली, कुलदीप महर निवासी नादौती जिला गंगापुर सिटी,गौरव कुमार मीना निवासी बाटोदा जिला गंगापुर सिटी और पिंटू मीना निवासी बाटोदा जिला गंगापुर सिटी हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।