जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पार्क में बैठी महिला की चैन तोड़ कर भागने वाले एक नाबालिग सहित दो बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ के बाद चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि चौबीस जुलाई को एसएफएस मानसरोवर के रहने वाले विजय बन्ना ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी माताजी शशी बन्ना (61) एसएफएस के पार्क सेक्टर पांच पृथ्वी राज पार्क में शाम को अपनी महिला मित्रों के साथ बेंच पर बैठी थी। इस दौरान दो बदमाश बाइक पर आए और एक चोर पार्क की दीवार कूद कर माता जी के गले से सोने की चेन जो की दो तोले की तोड़ ले गया।
जिसके बाद स्पेशल टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई चेन तोड़ने वाले स्थान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज ने देख कर आरोपितों को चिन्हित किया और वारदात में प्रयोग ली गई चोरी की बाइक की पहचान की। जिस के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की गई।
जहां पुलिस ने वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को डिटेन किया। इसके बाद वारदात में शामिल अन्य आरोपित सूरज जोशी उर्फ बादशाह (28) निवासी अलमोड़ा उत्तराखंड को दस्तयाब किया गया है। जो नशा करने का आदी है,जिसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा चोर-लूट के मामले जयपुर के कई थानों में दर्ज हैं।
आरोपितों से लूटी गई चैन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल से घर से निकलकर कॉलोनियों में गलियों व पार्को के आस पास में घूमते रहते हैं। अकेली महिला को देखकर चैन-मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर गलियों से होते हुए निकल जाते हैं।
आरोपित पुलिस को गुमराह करने के लिए वारदात के समय मुंह पर कपड़ा बांधकर रखते हैं, जिससे वारदात के बाद पुलिस टीम को गुमराह रखने के लिए कॉलोनियों में घंटों तक चक्कर लगाते रहते हैं ताकि सीसीटीवी फुटेज से रूट तय नहीं किया जा सके जिससे पहचान नहीं हो सके।