हथियार, गैस सिलेंडर चोर सहित वाहन चोर को पुलिस ने दबोचा

0
304
Police caught vehicle thief along with gas cylinder thief
Police caught vehicle thief along with gas cylinder thief

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार,गैस सिलेंडर चोर गिरोह सहित वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से देशी कट्टा, रामपुरी चाकू,दुपहिया वाहन और नौ गैस सिलेंडर जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहो पर कार्रवाई करते हुए हैप्पी सिंह निवासी करधनी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर उसके पास से देशी पिस्टल और दो कारतूस,शुभम गुर्जर निवासी करणी विहार को चोरी के मामले में,गिरधर निवासी करणी विहार को रामपुरी चाकू और मंगलचंद चौधरी निवासी बिंदायका को सिलेंडर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

दो बदमाश ले भागे ई रिक्शा

गांधी नगर थाना इलाके में दो बदमाशों ने ई रिक्शा चालक को सामान लाने भेज दिया और पीछे से उसका ई रिक्शा लेकर भाग निकले। पुलिस के अनुसार कैलाशपुरी आमेर निवासी नबी आलम ने मामला दर्ज करवाया कि दो युवकों ने ट्रांसपोर्ट नगर से उसका ई रिक्शा किया। अरण्य भवन झालाना पहुंचने पर बदमाशों ने कहा कि उनका सामान अंदर रखा है और ज्यादा है। वह सामान लाने में उनकी मदद करे। इस पर ई रिक्शा चालक अंदर सामान लाने चला गया। वापस आया तो देखा दोनों युवक उसका ई रिक्शा लेकर जा चुके थे। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। यह घटना 27 फरवरी की शाम साढ़े पांच से 6 बजे के बीच की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here