पुलिस ने डेढ़ सौ किलोमीटर पीछा कर ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा

0
303
Police chased 150 kms and caught two criminals who stole tractor
Police chased 150 kms and caught two criminals who stole tractor

जयपुर। हरमाडा थाना पुलिस ने डेढ़ सौ किलोमीटर पीछा कर ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित बुडानिया ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने कर ट्रैक्टर चोरी करने वाले राजेंद्र उर्फ पूर्ण (19) निवासी मांडल जिला भीलवाडा हाल कोतवाली सिटी जिला भीलवाड़ा और भैरु सिंह (27) निवासी बानेडा जिला शाहपुरा को अजमेर के नजदीक श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के के अनुसार दोनों बदमाश हरमाड़ा थाना इलाके में बीरबल राम सैनी का ट्रैक्टर बीस जुलाई को चोरी कर ले गए थे। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी चैक किए तो पता चला कि आरोपित अजमेर की तरफ ट्रैक्टर ले जाते हुए दिखे। जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर चोरों को डेढ़ सौ किलोमीटर तक पीछा कर अजमेर के नजदीक श्रीनगर के पास दोनों को डिटेन किया गया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here