जयपुर। गणतंत्र दिवस से पूर्व राजधानी जयपुर की पुलिस चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहीं है। पुलिस के आधा अधिकारियों के आदेश पर बाहर लोग और बाहर से आने वाले वाहनों की पुख्ता जांच और तलाशी ली जा रहीं है। गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहीं है। आला अधिकारियों के आदेश पर जिले में लगने वाली सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और धर्मशालाओं में जाकर जांच पड़ताल की जा रही है। वाहनों की चेकिंग भी बढ़ा दी गई है। पुलिस थानों के अंदर जाने वाले वाहनों को भी चेक किया जा रहा है। अपराधी व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह है।
होटल, लाज, धर्मशाला सहित अन्य धार्मिक स्थानों की भी जांच की जा रहीं है। होटल व धर्मशाला प्रबंधकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए है। प्रबंधकों को किसी असामाजिक तत्व व संदिग्ध व्यक्ति के होटल में ठहरने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने की हिदायत दी गई।




















