पुलिस कांस्टेबल बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
64
Police constable arrested while taking bribe of Rs 20,000
Police constable arrested while taking bribe of Rs 20,000

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाडी टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना पनियाला जिला कोटपूतली-बहरोड के पुलिस कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी भिवाडी टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भाई का पुत्र व पुत्री नांगल चौधरी से घर आ रहे थे। तब उनके आगे चल रही अन्य गाड़ी को ओवरटेक करते समय उसके खरोंच आ गई। जिसकी उक्त गाडी वाले ने पुलिस थाना पनियाला में शिकायत कर दी।

इसके बाद उनका राजीनामा हो गया। लेकिन पुलिस थाना पनियाला का पुलिस कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने उनका राजीनामा नहीं होने दिया और उनके 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर राजीनामा होने के लिए कहने पर 20 हजार रुपये रिश्वत के देने व नहीं देने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है।

इस पर एसीबी ने प्राप्त शिकायत पर गोपनीय मांग सत्यापन करवाया और फिर भिवाडी के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here