जयपुर। पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा भर्ती-2025 के लिए एक महत्वपूर्ण संशोधन किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि 167 पदों पर जारी भर्ती की विज्ञप्ति में खेल-वार रिक्त पदों के वर्गीकरण में बदलाव किया गया है।
यह संशोधन केवल पदों के वर्गीकरण से संबंधित है। भर्ती की अन्य सभी शर्तें और प्रावधान पहले की तरह ही रहेंगे। संशोधित और पूरी जानकारी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर जाकर संशोधित विज्ञप्ति को ध्यान से देख लें।