अवैध हथियारों पर पुलिस का सख्त: दो आरोपित हथियार सहित गिरफ्तार

0
41
Police crack down on illegal weapons.
Police crack down on illegal weapons.

जयपुर। शहर में अवैध हथियारों के प्रदर्शन पर नकेल कसते हुए जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत शास्त्री नगर और हरमाड़ा थाना क्षेत्रों में संयुक्त कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मैगजीन जब्त की गई है। कार्रवाई पुलिस आयुक्त जयपुर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन तथा विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशंस) राहुल प्रकाश के निर्देशन में की गई।

पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो अपलोड कर दहशत फैलाने के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई में शोएब खान (23) निवासी बांधा बस्ती को अवैध देशी पिस्टल और दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया।

वहीं हरमाड़ा थाना पुलिस ने आकाश चौधरी (25) मूल निवासी उत्तर प्रदेश को अवैध पिस्टल,मैगजीन और चार जिंदा कारतूस के साथ दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपी यूपी से हथियार लाने की बात सामने आई है। दोनो मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियारों का प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर भय फैलाने और हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here