जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38 पुलिस एक्ट के अंतर्गत जब्तशुदा 55 वाहनों का निस्तारण नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किया है। पुलिस उपायुक्त (जयपुर दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मालखाने में रखे जब्तशुदा वाहनों के निस्तारण की कार्रवाई को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस क्रम में थानाधिकारी श्याम नगर दलबीर सिंह तथा मालखाना प्रभारी हेड कांस्टेबल ने थाना परिसर स्थित मालखाने में रखी 38 पुलिस एक्ट में जब्त 54 मोटरसाइकिलों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न करवाई।
नीलामी के लिए पूर्व में इश्तहार जारी किया गया था, जिसके बाद सीधी बोली लगाकर नीलामी संपन्न हुई। इस नीलामी से चार लाख पांच सौ रुपये की राशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है।
डीसीपी राजर्षि राज ने बताया कि पुलिस विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे मालखानों में रखे अनुपयोगी व जब्त वाहनों का समय पर निस्तारण किया जा सके और सरकारी राजस्व को भी लाभ पहुंचे।




















