पुलिस हेड कस्टेबल और उसका दलाल 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 एसीबी अलवर-प्रथम टीम ने मंगलवार को करवाई करते हुए पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर पुलिस हेड कांस्टेबल मुरारी लाल मीणा और उसके दलाल

0
238

जयपुर।  एसीबी अलवर-प्रथम टीम ने मंगलवार को करवाई करते हुए पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर पुलिस हेड कांस्टेबल मुरारी लाल मीणा और उसके दलाल मंगल खाँ को परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते  गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक  डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर -प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत  दी गई कि उसके एवं उसके परिजनों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में आरोपियों के नाम निकालने की एवज में पुलिस हेड कांस्टेबल मुरारीलाल मीणा अपने  दलाल मंगल खा मेव  के माध्यम से 1 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है।

जिस पर एसीबी  अलवर-प्रथम टीम के पुलिस उप अधीक्षक  महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्यवाही करते हुए पुलिस हेड कांस्टेबल मुरारीलाल मीणा और उसके दलाल मंगल खाँ मेव  को  40 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते  गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here