जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर टीम के इंटेलिजन्स युनिट ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमंद के पुलिस हेड कांस्टेबल (रीडर) कृष्ण कुमार मीणा को बीस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इंटेलिजेंस यूनिट उदयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसे पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमन्द मे दर्ज प्रकरण में लूट का आरोपित नहीं बनाने एवं जब्त शुदा कार को छोडने की एवज में थानाधिकारी खमनोर शैतान सिंह नाथावत का हेड कांस्टेबल (रीडर) 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। पूर्व में उसे डरा धमका कर 35 हजार रुपये वसूल चुके है।
जिस पर रिश्वत मांग सत्यापन किया गया तो आरोपित द्वारा थानाधिकारी के नाम से रिश्वत राशि मांगे जाने की पुष्टि होने पर पुलिस हेड कांस्टेबल (रीडर) कृष्ण कुमार मीणा को थानाधिकारी के नाम पर रिश्वत के 20 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया गया। वहीं थानाधिकारी खमनोर की भूमिका मामले में संदिग्ध होने पर पूछताछ जारी है।