पुलिस की वर्दी पहनने पर पुलिस की हेल्पलाइन का वाहन चालक गिरफ्तार

0
345

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस की वर्दी पहनने पर पुलिस की हेल्पलाइन 112 वाहन के वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बंध में एसआई रेणु मालाकार ने मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारकी हैड कांस्टेबल तेजराम ने बताया कि पुलिस की हेल्प लाइन नम्बर 112 के चालक ने पुलिस की वर्दी पहन कर जाब्ते के साथ रवाना हो गया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी ने पुलिस वर्दी के साथ उस पर बिसल और आरपी का बेच भी लगा रखा था। हालांकि बेल्ट पर होमगार्ड का पहन रखा था। वर्दी पर विजय स्तम्भ का लोगों भी लगा हुआ था। आरोपी 24 वर्षीय शिवकुमार लवाण दौसा का रहने वाला है और वर्तमान में श्रीराम कॉलोनी सांगानेर में रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here