पुलिस ने निजी वाहन किराए पर देने पर लगाई पाबंदी, सेल्फ ड्राइविंग गाड़ी किराए पर देने के लिए लेना होगा लाइसेंस

0
288
Police imposed ban on renting of private vehicles
Police imposed ban on renting of private vehicles

जयपुर। राजधानी गुलाबी नगर में किराए पर गाड़ी लेकर रील बनाने, स्टंट करने और आपराधिक वारदातों में शामिल होने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने बिना व्यक्ति या फर्म को बिना लाइसेंस सेल्फ ड्राइविंग के लिए वाहन रेंट का बिजनेस नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी रेंट ए कैब स्कीम 1989 का हवाला देकर एडिशनल कमिश्नर कानून-व्यवस्था डॉ. रामेश्वर सिंह ने आदेश जारी किए है।

आदेश के बाद अब जयपुर में टैक्सी वाहनों को किराए पर देने के लिए लाइसेंस लेना होगा। इस लाइसेंस की वैधता 5 साल होगी। वैधता समाप्त होने से पहले लाइसेंस नवीनीकरण कराना होगा। इसके साथ ही जयपुर में निजी वाहनों को किराए पर देने की पाबंदी भी लगाई गई है। इन सब शर्तों का उल्ल्घंन करने पर व्यक्ति-फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

प्राइवेट नंबर में बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रही थी गाड़ियां

जयपुर व इसके आस-पास के इलाकों में इन दिनों सेल्फ ड्राइविंग कार व बाइक किराए पर देने का व्यापार जोरों पर था। इसमें प्राइवेट नंबर में बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ियां शहर से लेकर अन्य जिलों तक दौड़ रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एज्यूकेशन हब में यह धंधा इन दिनों खूब चल रहा है। जिसमें प्राइवेट नंबर की कार को रूतबा दिखाने के लिए या फिर आपराधिक वारदात के लिए किराए पर लेकर लोग खुद चलाकर कहीं भी ले जा रहे थे।

अब तक बिना रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस के यह बिजनेस चल रहा है। लेकिन गत दिनों हुई शहर में आपराधिक वारदातों के बाद पुलिस ने इन पर लगाम लगाने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है। अब बगैर टेक्सी नंबर और लाइसेंस यह गाडिया नहीं दौड़ सकेगी। निजी नंबर की गाड़ी को किराए पर देने से राजस्व का नुकसान भी रहा था। हत्या से लेकर लूट, मादक पदार्थ परिवहन सहित कई आपराधिक वारदातों को किराए की गाड़ियों से अंजाम देने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि नियमानुसार सेल्फ ड्राइविंग के लिए भी लाइसेंस लेना जरूरी है। गत दिनों जयपुर कमिश्नरेट की थार-स्कॉर्पियों जैसी गाड़ियों पर कार्रवाई की तो इनमें से अधिकतर किराए की निकली। वहीं, नाबालिग तक को पैसे के लालच में यह गाड़ियां किराए पर दे रहे है। यह किराए पर लेने वाले इस गाड़ी को खुद लापरवाही से चलाते हुए पकड़े गए है। वहीं, कई आपराधिक घटनाएं भी किराए की गाड़ियों से हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here