राजधानी में होली और धुलंडी पर पूरी तरह पुलिस मुस्तैद

0
194
Rapid Action Force did a flag march along with the police
Rapid Action Force did a flag march along with the police

जयपुर। जयपुर शहर में होली के त्योहार के चलते जहां लोगों ने अपनी तैयारी कर ली है तो वहीं त्योंहार में कोई खलल न पड़े इसके लिए पुलिस ने पहले से ही बंदोबस्त कर दिए हैं। जिसके चलते राजधानी में होली के चलते जयपुर कमिश्नरेट ने शहर भर में अतिरिक्त जाब्ता तैनात करने की तैयारी कर रहा है। वहीं जयपुर में अति संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की टीम को रिजर्व में रखा गया है।

इनके अलावा 2 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी दोनों दिन फील्ड में ड्यूटी करेंगे। साफ बात यह है कि अगर होली और धुलंडी पर हुड़दंग,तेज आवाज में डेक बजाकर लोगों को परेशान करने वालों की होली थानों में मनेगी। पुलिसकर्मी पूरे जयपुर जिले में तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारियों का प्लान पूरी तरह तैयार है और वह दो दिन पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह ने बताया कि जयपुर सिटी में होली और धुलंडी को लेकर जयपुर ने सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किया हैं। इस बार सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी में 11 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 48 सहायक पुलिस आयुक्त, 80 पुलिस निरीक्षक,1 हजार 500 हैड कांस्टेबल-कांस्टेबल सहित 350 से अधिक महिला कांस्टेबल को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा रिजर्व में भी पुलिस जाब्ता संवेदनशील थाना इलाकों में तैनात किया गया हैं। माइक्रो एग्जामिन के बाद यह तय हुआ है कि सिटी में एक दर्जन के लगभग अतिसंवेदनशील और संवेदनशील पॉइंट हैं। जिन पर सुरक्षा को देखते हुए विशेष जाब्ता इन जगहों पर लगाया जाएगा।

असामाजिक लोगों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा

होली और धुलंडी पर उपद्रव करने,शराब पीकर वाहन चालने, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं करने वाले असामाजिक लोगों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बने अभय कमांड रूप से भी उपद्रवियों और हुडदंग करने वालों पर नगर रखी जाएगी। सभी थानाधिकारियों को आदेश दे दिया गया है कि वह अपने इलाके में हर समुदाय के लोगों की मीटिंग लें और उन्हें बताये कि त्योहार में किसी भी प्रकार का उपद्रव होने पर पुलिस कडा एक्शन लेगी इस लिए हर व्यक्ति शांति बनाये रखने को अपने जिम्मेदारी समझ कर इस त्योहार को मनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here