पुलिस ने चलाया एरिया डोमेनेशन अभियान: 40 संदिग्ध आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार

0
337
Police launched area domination campaign
Police launched area domination campaign

जयपुर। प्रताप नगर पुलिस की ओर से एरिया डोमेनेशन अभियान चलाया गया । इसके तहत चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में चालान शुदा व संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक तत्वों की चेकिंग कर दबिश की कार्रवाई की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण दर्ज कर 2 व्यक्ति गिरफ्तार किया है और दबिश के दौरान 40 संदिग्ध आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर 38 पुलिस एक्ट में 9 मोटरसाइकिल की जब्त किया गया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम पुलिस थाना प्रताप नगर के पुलिस जाब्ता के साथ इलाका थाना में निवासरत चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट में चालान शुदा आरोपियों की चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक तत्वों की चेकिंग व दबिश कार्यवाही का अभियान चलाया गया। जहां पुलिस ने चालान शुदा 4 संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा इसके अलावा आबकारी अधिनियम में दो प्रकरण दर्ज किये व धारा 38 पुलिस एक्ट में 9 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here