थानाधिकारी और दलाल आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
229
Police officer and broker arrested while taking bribe of eight lakh rupees
Police officer and broker arrested while taking bribe of eight lakh rupees

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्रतापगढ़ टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ के थानाधिकारी एवं उसके दलाल को परिवादी से आठ लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की प्रतापगढ़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसे एनडीपीएस के मामले में नहीं फंसाने की एवज में थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी अपने दलाल गुड्डू लाल उर्फ कान्तिलाल प्रजापत के माध्यम से आठ लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

एसीबी की प्रातपगढ़ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी और दलाल को आठ लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here