घूस में मांगा थानाधिकारी ने आईफोन पन्द्रह और रीडर ने मांगे पन्द्रह हजार, दोनों को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

0
167
Police officer and reader arrested taking bribe
Police officer and reader arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को जयपुर ग्रामीण टीम ने कोटपूतली-बहरोड़ में कार्रवाई करते हुये पुलिस थाना (सदर) बहरोड़ जिला कोटपूतली-बहरोड़ के (पुलिस उपनिरीक्षक) थानाधिकारी राजेश कुमार एवं पुलिस कांस्टेबल अजीत सिंह को परिवादी से आई-फोन का पैकेट रिश्वत के रूप में लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम ने परिवादी ने शिकायत दी कि पुलिस थाना सदर बहरोड़ पर दर्ज प्रकरण में मदद करने एवं आरोपी नहीं बनाने की धमकी देकर थानाधिकारी (पुलिस उपनिरीक्षक) राजेश कुमार एक आई-फोन दिलवाने एवं पुलिस कांस्टेबल अजीत सिंह पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहे है।

एसीबी जयपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी (पुलिस उपनिरीक्षक) राजेश कुमार और कांस्टेबल अजीत सिंह को एक आई-फोन को पैकेट रिश्वत के रूप में लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा परिवादी से रिश्वत राशि के रूप में मांगे गये पन्द्रह हजार रुपये बाद में लेने के लिये कहा। इसलिये रिश्वत राशि का आदान-प्रदान नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here