झूठी सूचना देने पर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया इस्तगासा

0
239

जयपुर। शराब कारोबारी के बेटे को बंधक बनाकर 1.17 करोड़ रुपए लूट के मामले में पुलिस ने झूठी देने पर बुधवार को कोर्ट में आईपीसी की धारा 203 में इस्तगासा पेश किया है। इसके अलावा शराब कारोबारी को इस पूरे मामले के खुलासे में लगाए गए पुलिस के संसाधनों के खर्चे को लेकर नोटिस भी दिया है।

थानाधिकारी शेषकरण ने बताया कि शराब कारोबारी के बेटे को बंधक बनाकर लूट के मामले में पुलिस को गुमराह करने को लेकर उसके खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया गया है। इसके अलावा शराब कारोबारी से पुलिस के खर्चे को लेकर भी नोटिस जारी किया गया है। शराब कारोबारी से कितना खर्चा लिया जाएगा, इसका आंकलन किया जा रहा है। इस पूरे मामले के पर्दापाश के लिए करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए थे और करीब पांच घंटे तक पुलिस को भागदौड करनी पड़ी थी।

गौरतल है कि सोमवार को शराब कारोबारी के बेटे को बंधक बनाकर 1.17 करोड़ रुपए लूटने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। बिजनेसमैन का बेटा बोल रहा था- बदमाश हथियारों के साथ आए और लूट कर भाग निकले। पूछताछ में नाबालिग बेटे ने ही झूठी कहानी बनाने की बात कबूल ली। साथ ही फ्लैट से रुपए लेकर गए उसकी बुआ के बेटे (फुफेरे भाई) को भी पकड़ लिया गया।

सूचना में बताया गया थाा कि सोमवार शाम करीब 5 बजे लूट के मकसद से तीन बदमाश फ्लैट पर पहुंचे और बेल बजाई। गेट खोलते ही तीनों बदमाश हथियार दिखाकर अंदर घुस गए और गोली मारने की धमकी देकर रुपए के बारे में पूछा। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी और तिजोरी में रखे 75 लाख (जो असल में 1.17 करोड़ थे) रुपए एक बैग में भर लिए। बदमाशों ने बालकनी से बैग को नीचे फेंक दिया और सीढ़ियों से दौड़कर नीचे उतर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here