पुलिस-पब्लिक वॉली बॉल लीग का हुआ आगाजः पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

0
353
Police-Public Volley Ball League inaugurated
Police-Public Volley Ball League inaugurated

जयपुर। पुलिस एवं पब्लिक के मध्य आपसी सामंजस्य एवं आपसी मेल-मिलाप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर जिले में गुरुवार को पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल आयोजन किया गया है। यह आयोजन एक दिसम्बर तक चलेगा। मैचों का आयोजन थानों के हिसाब से उनके इलाकों में ही रखे गए है। वॉलीबॉल लीग में पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर जिले की कुल तीस टीमें भाग ले रही है।

प्रत्येक थाने स्तर से पुलिस एवं पब्लिक के एक-एक टीम, एक महिला टीम उत्तर प्रथम एवं उत्तर द्वितीय व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की एक टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। वॉलीबॉल मैचों के प्रथम चरण में प्रत्येक थाने की एक टीम उसी थाना क्षेत्र के आमजन (पब्लिक) की टीमों के मध्य मैच होगा।थाना स्तर की विजेता टीम दूसरे चरण में सर्किल स्तर पर मैच खेलेंगी। फाइनल मैच जिला स्तर पर पहुंचने वाली टीमों के मध्य होगा।


थाना कोतवाली, नाहरगढ़, जालुपूरा एवं संजय सर्किल के मैच चौगान स्टेडियम में खेले जाएंगें । इसी प्रकार थाने रामगंज एवं गलता गेट के मैच हीदा की मोरी में खेल ग्राउंड में होंगे। माणक चौक एवं सुभाष चौक के मैच चार दरवाजे पर होंगे। वहीं ब्रह्मपुरी थाने के मैच पुलिस लाइन, जयपुर ग्रामीण में होंगे। थाना जयसिंहपुरा खोर के मैच मित्तल कॉलेज में होंगे। थाना आमेर के मैच नवलक्खा स्टेडियम एवं शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, भट्टा बस्ती थानों के मैच विद्याधर नगर स्टेडियम में सम्पन्न कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here