अवैध स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, 4 गिरफ्तार

0
160
Police raid on illegal spa center, 4 arrested
Police raid on illegal spa center, 4 arrested

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से संचालित लियो थाई स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी तपीश शर्मा महापुरा कॉलोनी निर्माण नगर अजमेर, सोनू सिंह भडीरा थाना गोंडा अलीगढ़ यूपी हाल टर्टल स्कूल के नीचे जगतपुरा, सलमा ऊर्फ आरती सहिद सुखदेव नगर दिल्ली हाल टरटल स्कूसल जगतपुरा, रविना ऊर्फ रूबी निहाल विहार दिल्ली हाल टर्टल स्कूल के पास जगतपुरा के रहने वाले है।

थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, कि लियो थाई स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक की एक स्पेशल टीम गठित कर मौके पर दबिश देते हुए चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस मामले में अवैध गतिविधियों में लिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here