एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन अभियान:पुलिस ने बदमाशों के 298 ठिकानों पर मारी रेड

0
66
Police raided 298 hideouts of criminals
Police raided 298 hideouts of criminals

जयपुर । जयपुर जिले की पश्चित जिला पुलिस की ओर से बदमाशों के 298 ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस की 47 टीमों ने छापेमारी कर 132 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत की गई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले भर में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन अभियान चलाया गया। जिसमें सभी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और थानाधिकारी अपने-अपने पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। पुलिस की बनाई गई 47 टीमों ने बदमाशों के 298 ठिकानों पर दबिश दी।

पुलिस की ओर से 141 हिस्ट्रीशीटर को चेक करने के साथ ही आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस ने 132 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसमें 19 स्टैंडिंग वारंटी व अन्य वारंटी भी शामिल हैं। एमबी एक्ट के तहत 5 वाहनों को जब्त किया गया है। ऑपरेशन के दौरान आबकारी, आर्म्स व एनडीपीएस और जुआ एक्ट के तहत कुल 23 प्रकरण दर्ज किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here