जयपुर। जयपुर जिले की उत्तर जिला पुलिस की ओर से गलता गेट थाना इलाके में बदमाशों के 45 ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस की 4 टीमों ने छापेमारी कर 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 16 हिस्ट्रीशीटर,दो हार्डकोर और 14 सक्रिय चालान शुदा अपराधी शामिल है। पुलिस की कार्रवाई एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत की गई।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि जिले भर में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन अभियान चलाया गया। जिसमें सभी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और थानाधिकारी अपने-अपने पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। पुलिस की बनाई गई 4 टीमों ने बदमाशों के 45 ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस की ओर से 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें जिसमें 16 हिस्ट्रीशीटर,दो हार्डकोर और 14 सक्रिय चालान शुदा भी शामिल हैं।