जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक कैफे पर कार्रवाई करते हुए हुक्का पीने के आरोप में 14 युवक सहित 3 युवतियों को पकडा है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने देर रात 2 बजे कैफे पर दबिश दी। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने राजधानी में रात 11 बजे बाद डिस्क,बार और हुक्का बारों को बंद करवाने और कार्रवाई करने के आदेश दिए।
पुलिस ने आदेश मिलने के बाद भांकरोटा पुलिस देर रात दो बजे कैफे पर दबिश दी। लेकिन पुलिस को कैफे का शटर बाहर से बंद मिला और अंदर युवक -युवती हुक्का पीते हुए मिले। पुलिस ने मौके से कैफे संचालक सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवतियों को पुलिस ने चालक काट कर रवाना कर दिया।