हुक्का बार पर पुलिस ने मारी रेड: हुक्का-चिलम सहित अन्य सामान जब्त

0
98
Police raids hookah bar
Police raids hookah bar

जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने राजा पार्क इलाके में कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का रेड मारी है। पुलिस टीम ने हुक्के मय पाइप.चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए। साथ ही कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजा पार्क स्थित थडी फिर से नाम के एक कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाया जा रहा है। इस पर एक पुलिस टीम मौके पर जाकर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर हुक्के मय पाइप.चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए।

वहीं कैफे संचालक अमित परमार निवासी धौलपुर हाल आदर्श नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राजा पार्क स्थित पान मिठास दुकान से अलग-अलग फ्लेवर के प्रतिबंधित तम्बाकू सहित ई-सिगरेट जब्त की है और साथ ही दुकान मालिक ललित कुमार वाघवानी को गिरफ्तार किया है।

जुआ खेलते 15 जुआरी गिरफ्तार: साढ़े 22 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद

गलता गेट थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से साऐ 22 हजार रुपये की जुआराशि जब्त की है।
थानाधिकारी दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे महेश कुमार,बबलू,अनील चौहान,अमन,देवी सिंह,प्रिंस शर्मा, नागिर खान,मोहम्मद शाहिद,पंकज शर्मा,मंजूर हसन,आकील हुसैन, शाहरुख,इमामुद्दीन और मुन्ना को गिरफ्तार कर साढे 22 हजार रुपये की जुआराशि जब्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here