जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का-बार पर छापेमारी की है। जहां कैफे की आड़ में युवाओं को फ्लेवर नशा परोसा जा रहा था। पुलिस ने दबिश देकर कैफे से बड़ी संख्या में हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर जब्त किए है। पुलिस ने कैफे संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
थानाधिकारी रामकृपाल ने बताया कि बजाज नगर इलाके में टोंक रोड पर डियोना नाम से एक कैफे है। जहां पुलिस टीम को सूचना मिली कि कैफे की आड़ में हुक्का-बार चलाया जा रहा है। पुलिस टीम ने कैफे पर दबिश दी। कैफे में युवाओं को फ्लेवर नशा हुक्के से परोसा जाना मिला।
पुलिस ने कार्रवाई कर हुक्का-बार का संचालन बंद करवाया कर कैफे संचालक आदिल के खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही पुलिस टीम ने कैफे में 15 हुक्के, 15 चिलम, पाइप व कई पैकेट तम्बाकू फ्लेवर के जब्त किए है।