फ्लिपकार्ट एवं ई-कार्ट डिपो पर पुलिस ने मारी रेड: संदिग्ध वस्तुएं,मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाइयां होने की जताई थी आशंका

0
363
Police raided Flipkart and E-Cart depot

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने संदिग्ध वस्तुएं,अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाईयां होने की आशंका को देखते हुए गुरूवार को फ्लिपकार्ट एवं ई-कार्ट डीपो भांकरोटा रिंग रोड़ व विष्वकर्मा इण्डस्ट्रीयल एरिया जयपुर को स्नीफर डॉग ने चैक किया गया।

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम राजस्थान जयपुर के ’’विस्टा’’ स्नीफर डॉग मय टीम ने भी चैक किया गया। पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु, अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाईयां नही मिली।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में फ्लिपकार्ट एवं ई-कार्ट डीपो में संदिग्ध वस्तुएं, अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाईयां होने की आशंका को देखते हुए सीएसटी ने फ्लिपकार्ट एवं ई-कार्ट डीपो भांकरोटा रिंग रोड़ व विष्वकर्मा इण्डस्ट्रीयल एरिया जयपुर को ’’विस्टा’’ स्नीफर डॉग मय टीम द्वारा चैक किया गया। चैकिंग के दौरान संदिग्ध वस्तु, अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित दवाईयां नही मिली।

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से ठगे 71 हजार

मोती डूंगरी थाना इलाके में पार्ट टाइम जॉब के बहाने एक युवक से 71 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार विष्णु गार्डन कॉलोनी टोंक रोड निवासी गौरव राज कुमावत ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक कॉल आया। कॉल कर्ता ने उसे पार्ट टाइम जॉब देने की बात कहीं। युवक ने जॉब के लिए हामी भर दी। इसके बाद जॉब सिक्योरिटी के नाम पर उससे कई बार में 71 हजार 793 रुपए ऑनलाइन डलवा लिए। इसके बाद भी आरोपी ने उसे जॉब नहीं दिलवाई। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here