ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ जयपुर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, दस थाना इलाकों में तस्करों के ठिकानों पर मारी रेड

0
194
Police raided the hideouts of smugglers in ten police station areas
Police raided the hideouts of smugglers in ten police station areas

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत महेश नगर, करधनी, जयसिंहपुरा खोर, ट्रांसपोर्ट नगर, श्याम नगर, शिवदासपुरा, सांगानेर सदर, मुहाना, प्रताप नगर एवं रामनगरिया थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले ठिकानों पर छापेमारी करते हुए ग्यारह मामले दर्ज किए गए है और साथ ही तीन महिलाओं सहित बारह अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है वहीं एक महिला फरार हो गए है।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपितों के पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 187 ग्राम, स्मैक 83.26 ग्राम, गांजा 01 किलो 504 ग्राम, अवैध शराब के 139 पव्वे एवं 16 बोतल बीयर एवं बिक्री की राशि 25 हजार रुपये बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार बरामद अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 01 करोड़ रुपये है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत महेश नगर, करधनी, जयसिंहपुरा खोर, ट्रांसपोर्ट नगर, श्याम नगर, शिवदासपुरा, सांगानेर सदर, मुहाना, प्रताप नगर एवं रामनगरिया थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर राकेश बंसल (35) निवासी मानसरोवर जयपुर,विजय सिंह (37) निवासी सुदर्शनपुरा करतारपुरा अशोक नगर जयपुर,विक्की धानका (24) निवासी टोंक फाटक बजाज नगर जयपुर, साहिल मालावत (19) निवासी पनियाला मोड़ जिला कोटपूतली बहरोड, एजाज खान उर्फ सलमान (24) निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवारू रोड जयपुर, महिला तस्कर प्रेरणा (19) निवासी श्याम नगर जयपुर हाल श्याम नगर जयपुर,राहिल खान उर्फ अनस (27) निवासी रामगंज जयपुर, नगीना (29) निवासी भांकरोटा जयपुर हाल प्रताप नगर जयपुर, राहुल सोलंकी (19) निवासी सूरसागर जिला जोधपुर हाल शिवदासपुरा जयपुर,राधा सांसी (40) निवासी नासिरदा जिला टोंक हाल सांगानेर सदर जयपुर,पारस जैन (51) निवासी मालपुरा गेट जयपुर हाल रामनगरिया जयपुर, लक्ष्मण (32) निवासी मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है और वहीं एक महिला तस्कर कमली सांसी फरार हो गई। जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 187 ग्राम, स्मैक 83.26 ग्राम, गांजा 01 किलो 504 ग्राम, अवैध शराब के 139 पव्वे एवं 16 बोतल बीयर एवं बिक्री की राशि 25 हजार रुपये बरामद किए गए है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here