हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा: चौदह हुक्का, चिलम और पाईप सहित अन्य सामान जब्त

0
133
Police raided the hookah bar
Police raided the hookah bar

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने मीरा मार्ग स्थित कोलवा कैफे में चल रहे अवैध हुक्का रेड मारी है। पुलिस जानकारी के अनुसार कैफे की आड में ग्राहकों को हुक्के की सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का पिलाने वाले मैनेजर सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही ग्यारह हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मीरा मार्ग स्थित कोलवा कैफे में अवैध रूप से ग्राहकों को हुक्का पिलाया जा रहा है। इस पर एक पुलिस टीम मौके पर जाकर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी करते हुए हुक्का पिलाने वाले मैनेजर मोहम्मद नासिर निवासी झालावाड़, दीपक चौहान निवासी उत्तर प्रदेश,सुरेश मीना निवासी दौसा और मोहन मीना निवासी अलवर को गिरफ्तार किया है और साथ ही ग्यारह हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here