जयपुर। जवाहर सकिग्ल थाना इलाके में पुलिस ने कैफै की आड़ में चल रहे दो हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए 15 युवाओं के चालान काटे है और साथ ही दो कैफे मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हुक्के,हुक्के उपकरण सहित फ्लेवर जब्त किए गए है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जवाहर सर्किल थाना इलाके में चल रहे इबिज़ा कैफे और टी कनेक्ट कैफे की आड में हुक्का बार चल रहा है और साथ ही युवाओं को फ्लेवर तम्बाकू नशा परोसा जा रहा था। इस पर सूचना पर पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है और फिर तस्दीक करवाई गई। इसके बाद पुलिस टीम की ओर से इबिज़ा कैफे और टी कनेक्ट कैफे में छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस ने नौजवानों को अवैध हुक्का पिलाते मिले कैफे मैनेजर विश्वेन्द्र सिंह निवासी भरतपुर और देवेश उर्फ कार्तिक निवासी मुरैना (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया है और वहां से भारी हुक्के मय पाइप-चिलम फ्लेवर आदि के बरामद हुए। इसके अलावा कैफे पर दबिश देने पर बड़ी संख्या में युवा नशा करते मिले। जहां पुलिस ने 15 युवाओं का कोटपा एक्ट में चालान भी किया गया।




















