गुम हुए तीन लाख रुपये कीमत के ग्यारह मोबाइल पुलिस ने किए बरामद

0
104
Police recovered eleven lost mobile phones worth three lakh rupees
Police recovered eleven lost mobile phones worth three lakh rupees

जयपुर। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा 10 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान एंटीवायरस के तहत जयपुर ग्रामीण जिले की रेनवाल मांजी थाना पुलिस ने गुम हुए तीन लाख रुपये कीमत के ग्यारह मोबाइल फोन बरामद किए है और फिर उन्हें वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए गए है।

जयपुर ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि चलाये जा रहे विशेष अभियान एंटीवायरस के तहत जयपुर ग्रामीण जिले की रेनवाल मांजी थाना पुलिस ने गुम हुए तीन लाख रुपये कीमत के ग्यारह मोबाइल फोन बरामद किए है और फिर उन्हे वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए गए है। मोबाइल मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई।

पुलिस ने खोये व चोरी हुए 28 लाख कीमत के 177 मोबाइल मालिकों को लौटाये, वापस मिलने पर चेहरे खुशी से खिल उठे

बारां जिले के विभिन्न थाना इलाकों से लोगों के गुम और चोरी हुए 177 मोबाइल साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने बरामद कर लिए। जिन्हें मंगलवार को एसपी राजकुमार चौधरी द्वारा उनके मालिकों को लौटाया गया। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने जिला एसपी को धन्यवाद दिया। लौटाये गये मोबाइल हैंडसेट्स की कीमत 28 लाख 3 हजार रुपये है।

पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा 10 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान एंटीवायरस एवं आईजी कोटा रेंज द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में गुमशुदा व चोरी मोबाइल ट्रेस करने की जिम्मेदारी साइबर सैल को दी गई। गठित टीम ने करीब 28 लाख 03 हजार रुपये कीमत के 177 मोबाईल बरामद किये। जिनको आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मोबाइल मालिकों को एसपी चौधरी व एडिशनल एसपी राजेश चौधरी के हाथों से वितरित किया गया।

मोबाईल पाने वालो के चेहरे खुशी से खिल उठे और पुलिस का धन्यवाद के साथ-साथ पुलिस के इस काम की बड़ी सराहना की। टीम द्वारा अथक प्रयास कर बारां जिले के गुमशुदा मोबाईल यूपी, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, एवं राजस्थान के अन्य जिलों एवं राज्यों से मंगवाये गये है। साइबर सेल के प्रभारी एएसआई जगदीश चन्द्र शर्मा, कांस्टेबल प्रकाश चौधरी, हरिप्रकाश मीणा, मनदीप द्वारा मोबाइल तलाशें गये। इस पर पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने टीम के कार्य से प्रसन्न होकर उनको सम्मानित करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here