पुलिस ने लौटाई लोगों के चेहरे की मुस्कान, गुम, चोरी व छीने गए 75 लाख कीमत के 326 मोबाइल वापस किये

0
115

जयपुर/कोटा। कोटा शहर के विभिन्न थानों एवं एसपी ऑफिस की टीम द्वारा विगत वर्षों में गुम, चोरी व छीने गए 326 मोबाइल बरामद कर जिन लोगों के मोबाइल थे, उन्हें लौटा दिए हैं। मोबाइल वापस पाकर उनके मालिकों के चेहरे खिल गए और उन्होंने जिला एसपी को धन्यवाद दिया। लौटाये गए मोबाइल की कीमत करीब 75 लाख रुपए है।

सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर स्ट्राइक के दौरान सीईआईआर पोर्टल व विभिन्न थानों पर विगत वर्षों में मोबाइल के गुम, चोरी व छिनने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में विभिन्न टीमों द्वारा पोर्टल से प्राप्त डाटा का तकनीकी विश्लेषण कर मोबाइल बरामद करने का अभियान चलाया गया।

गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए थानावर राजस्थान व राजस्थान के बाहर विभिन्न राज्यों से विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किए गए। बराबद मोबाइलों को सोमवार को एसपी दुहन द्वारा उनके मालिकों को लौटाया गया। बरामद मोबाइल में से 14 मोबाइल कोचिंग स्टूडेंट के भी है।

कई महीनों बाद अपने मोबाइल फोन हासिल करने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। लोगों ने भी इसके लिए एसपी दुहन का तहेदिल से धन्यवाद दिया। मोबाइल बरामद करने कि इस मुहिम में एसपी कार्यालय एवं थाना स्तर की टीम की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here