आत्महत्या कर रही एक विवाहिता को पुलिस ने बचाया

0
127
Police saved a married woman who was committing suicide
Police saved a married woman who was committing suicide

जयपुर। कालवाड़ पुलिस ने आत्महत्या कर रही एक विवाहिता को शुक्रवार दोपहर बचा लिया। आत्महत्या से पहले दवाई खाकर उल्टी करते इंस्टाग्राम रील डालकर लिखा- गुड बाय माय लाइफ। इस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर घर ढूंढ निकाला और फिर गेट तोड़कर अंदर घुस कर विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कर समझाइश की।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) आलोक सिंघल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर पर सूचना मिली कि एक विवाहिता आत्महत्या का प्रयास कर रही है। वीडियो में विवाहिता रोते हुए कुछ दवाई—गोलियां खा रही थी। इंस्टाग्राम पर रील डाल लिखा गया था कि गुड बॉय माय लाइफ। पुलिस ने आत्महत्या अलर्ट को लेकर तुरंत मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस की।

लोकेशन के आधार थानाधिकारी करधनी सवाई सिंह व कालवाड़ थानाधिकारी कविता शर्मा को तुरंत भेजा गया। महज कुछ ही मिनटों में पुलिस टीमों ने विवाहिता का घर ढूंढ निकाला। पुलिस ने गेट खटखटाने के साथ समझाइश कर खुलवाने का प्रयास किया। विवाहिता के गेट नहीं खोलने पर कांस्टेबल विक्रम सैनी और मुकेश गोरा ने तोड़कर खोला।

कमरे में बैड पर विवाहिता और डेढ़ साल का बच्चा मौजूद मिला। पुलिस टीम को विवाहिता मानसिक अवसाद की स्थिति में मिली। हालत देखकर तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। निवारू की रहने वाली विवाहिता से पुलिस महिला अधिकारियों ने समझाइश की। पति को सूचना देकर बुलाया गया। आत्महत्या के बारे में सोचने की पूछने पर विवाहिता ने बताया कि वह मेंटली परेशानी से जूझ रही है। उसकी दवाइयां चल रही है। उदास होने पर वह खुद को नुकसान पहुंचाती थी।

उसने खुद के शरीर पर कई कट भी मार रखे थे। बताया जा रहा है कि उसके सिर में कुछ समय पहले चोट लगी थी। पति से अनबन व घरेलू कलह को लेकर भी मना किया गया है, किशोर अवस्था में उसकी शादी के बाद डेढ़ साल का बेटा है। समझाइश कर विवाहिता को भविष्य में ऐसा कदम नहीं उठाने का सुझाव दिया।। जरूरत पड़ने पर किसी भी मदद के लिए पुलिस हमेशा खड़ी होने का आश्वासन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here