ड्राई डे पर पुलिस ने पकड़ी 45 पेटी शराब

0
158
sharab
sharab

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव मतगणना दिवस पर घोषित ड्राई-डे पर अवैध शराब की 45 पेटी पकड़ी है। बदमाश पिकअप में शराब भरकर जयपुर डिलीवरी देने आए थे। पुलिस को देखकर तस्कर मौके पर ही शराब की पेटियां और स्कूटी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने अवैध शराब और स्कूटी जब्त कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि ड्राई-डे पर मंगलवार रात सूचना मिली कि बदनपुरा पुलिया रिंग रोड के पास तीन मंजिला दुकानों के ग्राउंड फ्लोर पर एक पिकअप से दो तस्कर अवैध देसी शराब का स्टोरज कर रहे हैं। सांगानेर सदर थाना पुलिस की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची।

तस्करों ने पुलिस को देखा तो अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर मिली अवैध देसी शराब की 45 पेटी और एक स्कूटी को जब्त किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अवैध शराब कारोबार में जुड़े तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here